Android

WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे ? Whatsapp Profile Kon Kon dekhta hai kaise jane

WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे ? : हेलो दोस्तों आज की पोस्ट में हम हमारी Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे जानें इसके बारे में जानने वाले हैं। अगर आपने भी Whatsapp पर अपनी DP लगा रखी हैं और जानना चाहते हैं की आपकी DP किसने देखी और किसने नहीं तो पोस्ट में अंत तक बने रहे।

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

Whatsapp की शुरुआत 2009 में हुई थी, तब इसका इस्तेमाल सिर्फ एक Messanger App के रूप में होता था। लेकिन तभी से इस ऍप को लोग काफी ज्यादा पसंद करने लगे। जिसके चलते इस App ने समय के साथ अपने Features में भी काफी ज्यादा परिवर्तन ला दिए हैं।

इसके बाद 2014 में Whatsapp को फेसबुक के मालिक मार्क ज़ुकेरबर्ग ने खरीद लिया था। और वर्तमान में ज़ुकेरबर्ग ही इसके मालिक हैं। और आज के समय में लोगो द्वारा इस ऍप को इतना पसंद किया जाता हैं की जब भी कोई व्यक्ति नया मोबाइल लेता हैं तो सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp ही Download करता हैं।

जिसके चलते Playstore से इस ऍप को अब तक 500 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हैं, और 3 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने मिलकर 4.1 स्टार की रेटिंग दी हैं। तो चलिए आपकी Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करें जान लेते हैं।

Whatsapp Profile कौन-कौन देखता हैं कैसे जानें

सबसे पहले दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की Whatsapp में ऐसा कोई फीचर नहीं मिलता, जिससे आप ये पता कर सको की किसने आपकी व्हाट्सप्प प्रोफाइल देखी हैं। क्योंकिं यह इस ऍप को इस्तेमाल करने वाले लोगों की प्राइवेसी के खिलाफ होता हैं।

और Whatsapp अपने हर यूजर की प्राइवेसी सिक्योर रखता हैं। लेकिन हाँ, आप एक Third Party App का इस्तेमाल करके आपकी Whatsapp dp कौन-कौन देखता हैं, इसके बारे में जान सकते हैं। जिसके बारे में अब हम जानने वाले हैं।

WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे ?

Whatsapp Dp कौन-कौन देखता हैं कैसे पता करें

1 सबसे पहले अपने मोबाइल में Google से Whatsapp Tracker नाम का App डाउनलोड कर लें। इसके लिए गूगल में Whats Tracker Latest Version लिखकर सर्च करें और डाउनलोड कर लें।

2. डाउनलोड होने के बाद इस ऍप को ओपन करें और Privacy Policy पढ़ने के बाद Agree and Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।

3. इसके बाद अपनी Country सलेक्ट करें और Mobile Number डालकर SIGN IN के ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. अगली स्टेप में अपना नाम डालें और Gender सलेक्ट करके Let’s Go पर क्लिक करें।

5. अब यह App आपसे कुछ Permission मांगेगा, इन्हें Allow कर लें।

6. इतना करते ही यह ऍप सफलतापूर्वक आपके मोबाइल में ओपन हो जायेगा, इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, Contacts, Visited और Visitor यहाँ Contacts में आपके सभी कॉन्टेक्ट्स नंबर दिखाई देंगे।

और Visited में आपने जिनकी भी Whatsapp Profile देखी वो दिखाई देगा। और Visitor के ऑप्शन से आपकी प्रोफाइल किस-किस ने देखी जान सकते हैं। तो दोस्तों इस तरीके से आसानी से जानिए आपकी प्रोफाइल चोरी-चोरी कौन देखता हैं।

क्या सही में हम Whatsapp DP किसने देखी पता कर सकते हैं

अब दोस्तों एक सवाल आपके दिमाग में भी आता होगा की क्या सही में हम पता कर सकते हैं की हमारी DP कौन-कौन देखता हैं, तो हमारा जवाब हैं बिलकुल ना मतलब प्लेस्टोर या किसी भी प्लेटफार्म पर ऐसा ऍप उपलब्ध नहीं हैं जो आपको 100% सही डाटा दिखा सके।

हमने आपको पहले ही बताया की Whatsapp काफी Secure ऍप हैं और इसकी सिक्योरिटी काफी हाई लेवल की हैं। और कोई भी ऍप इसे क्रैक या एक्सेस नहीं कर पाता हैं और यहाँ तक की जो ऍप्स आपको आपकी व्हाट्सप्प प्रोफाइल किसने देखी इसका डाटा दिखाते हैं यह भी गलत होता हैं।

इसलिए कभी भी जरुरत होने पर इस App का इस्तेमाल करने पर हमेशा ध्यान में रखे की आपको जो डाटा दिख रहा हैं वो गलत भी हो सकता हैं।

WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे ?

क्या Whatsapp Tracker App का इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं

Whats Tracker तो क्या किसी भी Third Party App का इस्तेमाल करना सुरक्षित नहीं होता हैं। और इन Apps का इस्तेमाल करने पर आपका डाटा बिलकुल भी सेफ नहीं रहता हैं। इसलिये जब भी आपको किसी ऍप की जरुरत हो तो सबसे पहले Playstore से ही उस ऍप को इनस्टॉल करें।

इसके बाद अगर आपको किसी ऍप की ज्यादा ही जरुरत हैं और वो प्लेस्टोर पर नहीं मिलता हैं तो आप Google से डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन हाँ, ध्यान रहे इन Apps के साथ सिक्योरिटी की दिक्कत रहती हैं।

तो दोस्तों अब आपको पता चल गया होगा की आखिर कैसे पता करें की Whatsapp Dp किसने देखी हैं, उम्मीद करता हूँ यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, अगर हाँ तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।

और आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या डाउट हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताये जिससे हम आपकी मदद कर सके।

Whatsapp Profile Pic kis kis ne dekha hai kaise jane

WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे

ये तो बात हो गई WhatsApp के जनरल नॉलेज की अब आपको आपकी Profile फोटो से जुड़ी जानकारी बताते हैं जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया है कि इस एप में अभी तक ऐसा फीचर नहीं आया है जिससे आप चेक कर सके कि आपकी WhatsApp DP कौन देखता है लेकिन इंटरनेट में कई एप है जो आपको बता देते है कि आपने किन किन Profile को चेक किया है या फिर आपकी WhatsApp Profile Photo और Status को किसने देखा है.

आज हम जिस एप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम Whats Tracker है. यह एप पहले प्लेस्टोर में मौजूद था लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे प्लेस्टोर से हटा दिया गया है. ऐसे में इस एप को आप गूगल पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल के सर्च बॉक्स में Whats Tracker Apk Download लिखकर सर्च करना है. इसके बाद रिजल्ट में कई वेबसाइट आएँगी जहां से आपको इसे डाउनलोड कर लेना है. इस एप को इंस्टाल करने के बाद क्या करना उसकी जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गयी है.

WhatsApp Profile कौन कौन देखता है कैसे पता करे ?

FAQ’s :

Q.1 WhatsApp Profile को किसने देखा कैसे जाने ?

व्हाट्सएप्प प्रोफाइल को देखने वाले व्यूअर के बारे में जानने के लिए Whats Tracker ऐप्प का उपयोग करना होता है, इसमें उन सभी व्यूअर की लिस्ट मिल जाती है, जो आपकी प्रोफाइल पर विजिट करते है।

Q.2 WhatsApp Profile Viewers को देखने वाला ऐप्प कौनसा है ?

किसी की व्हाट्सएप्प प्रोफाइल को दिखने के लिए बहुत सारे ऐप्प है लेकिन जायदातर ऐप्प सही से काम नही करते है, Whats Tracker, Who Viewed My Profile से आप व्यूअर को देख सकते है।

Q.3 WhatsApp Status किसने देखा कैसे Check करे ?

अपने फ़ोन में व्हाट्सएप्प को ओपन करने के बाद Status पर क्लिक करे, इसके बाद My Status में आपका स्टेटस किस किसने Seen किया है, उन व्यूअर की लिस्ट दिख जाती है।

Q.4 क्या व्हाट्सएप्प प्रोफाइल को देखने वाले विज़िटर्स की जानकारी ऐप्प सही बताते है ?

नही, कोई भी आपकी WhatsApp Profile किसने देखा, इसकी सटीक जानकारी नही बताता है, बहुत से ऐप्प Random आपके Contact मेसे कुछ Contacts को सिलेक्ट करके उन्हें ही Viewers List में दिखा देते है, इज़लिये इन ऐप्प से मिलने वाली Profile Visitors की जानकारी पूरी तरह से correct नही होती है।

Download

क्या ये एप्लीकेशन सेफ है?

बता दे कि इस एप्लीकेशन के द्वारा जो लिस्ट आपको दिखेगी उसमें आपको सिर्फ उन लोगो के बारे में पता चल पाएगा जिन्होंने पिछले 24 घंटे के अंदर आपकी Whatsapp DP देखी होगी। ये ऐप आपके सामने कांटेक्ट कैटेगरी रखेगा और जिससे कि आप अपनी फोटो को चोरी छिपे देखने वाले लोगो की लिस्ट देख पाएंगे।

लेकिन ये एप्लीकेशन सुरक्षित है या नही इस बारे फिलहाल तो कोई भी अधिकृत जानकारी नहीं है। इस एप्लीकेशन को आप अपने रिस्क पर ही डाउनलोड करे और इस Trick को Try कर सकते है। तो इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से जान सकते है कि आपकी व्हाट्सअप प्रोफाइल फोटो कौन कौन देखता है। आशा करते है आपको यह जानकारी पसंद आएगी। इस जानकारी को आपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करे धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया करके आपका ऐड ब्लॉकर बंद करें और हमारे Website को Visit करें ☺️ Kindly Disable Your Ad Blocker & Visit Our Website ☺️