Android

Background Video Recorder For Android : E-Tech Guru (बिना Mobile स्क्रीन ओपन करें वीडियो रिकॉर्ड कैसे करे)

बिना Mobile स्क्रीन ओपन करें वीडियो रिकॉर्ड कैसे करे ?

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

स्मार्टफोन में यूं तो कैमरा होता है और वो अच्छी तरह काम भी करता है, लेकिन ये कैमरा तभी काम करता है जब फोन अनलॉक हो। यानी फोन लॉक है तब कैमरा भी बंद ही रहेगा। ऐसे में यदि आप चुपके से कोई वीडियो बनाना चाहते हैं, या फिर किसी का स्टिंग करना चाहते हैं, तब फोन का कैमरा बेकार हो जाता है। क्योंकि फोन हाथ में पकड़कर तो स्टिंग हो नहीं सकता।

ऐसे में आप अपने फोन कैमरा को ऐप की मदद से हाईटेक बना सकते हैं। इन ऐप्स की खास बात है कि ये फोन लॉक होने का बाद भी वीडियो रिकॉर्ड कर पाते हैं। इन ऐप्स को बैकग्राउंड रिकॉर्डिंग ऐप्स भी कहा जाता है। इनमें एचडी से लेकर फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग तक के ऑप्शन होते हैं।

जब आप इनके इस्तेमाल से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं तब सामने वाले को बिल्कुल भी पता नहीं चलता, क्योंकि फोन अनलॉक होने के साथ स्क्रीन भी बंद रहती है।

 

background video redorder

 

बिना Mobile स्क्रीन ओपन करें वीडियो रिकॉर्ड कैसे करे ?

सबसे पहले ये जान लीजिये की इस पोस्ट की जानकारी का मकसद एजुकेशनल पर्पस है, मतलब इस ट्रिक का मकसद ये नहीं है की आप किसी भी व्यक्ति या स्थान का गलत तरीके से वीडियो रिकॉर्ड करें जिससे की किसी को हानि हो. ये सिर्फ आपको जानकारी दी है की ऐसा भी हो सकता है. यदि आप इसका गलत यूज करते हैं तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.camera.secretvideorecorder

हाँ यदि कहीं पर कोई गलत या गैर कानूनी काम हो रहा है तो ये ट्रिक आप निश्चिंत होकर यूज करें आपसे कोई कुछ नहीं कहेगा. यदि किसी के साथ गलत हो रहा हो और आप फिजिकली उसकी मदद करने में असमर्थ हैं तो आप चुपके से उसका वीडियो बना के उसकी मदद कर सकते हैं

इस बेहतरीन ट्रिक की जानकारी आपको स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गयी है, बस आप केवल थोड़ा सा समय देकर एन्ड तक पडें ताकि आप अच्छे से समझ सकें.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button