Android

WhatsApp Call Record Kaise Kare 2024 WhatsApp Call Record कैसे करें?

WhatsApp Call Record Kaise Kare 2023 : हेलो दोस्तों कैसे हो एक बार फिर से हमारी वेबसाइट की पोस्ट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। और आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं। कि WhatsApp Call Record कैसे करें 2023

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now

दोस्तों आज के जमाने में यदि हम किसी सोशल मीडिया एप्लीकेशन के बारे में बात करें जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। तो टॉप फाइव लिस्ट में हमारे WhatsApp का नाम भी जरूर आता है। आजकल विश्व भर में WhatsApp का इस्तेमाल भी बहुत ज्यादा किया जाता है अधिकतर लोग WhatsApp का इस्तेमाल फोटो, Video भेजने, चैट करने, Call Video Call इत्यादि के लिए करते हैं।

बस यही वजह है कि WhatsApp सबसे अधिक फेमस है बन गया है। लेकिन इसमें भी सबसे बड़ी समस्या यह आ जाती है कि यदि आप किसी व्यक्ति से चैट करते हैं। तो उस व्यक्ति से हमने क्या बात की थी हमारे पास इसका कोई भी सबूत नहीं रहता है। लेकिन जब हम किसी व्यक्ति से व्यक्ति Call पर बात करते हैं तो हमने उससे क्या बात की थी उसकी हम Recording कर सकते हैं।

परंतु WhatsApp के द्वारा किसी व्यक्ति से बात करती हैं तो हमारे पास WhatsApp के द्वारा ही है। फीचर नहीं है जिसके बाद माध्यम से हम WhatsApp Call की Recording कर सके। तो वैसे भी बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर एक WhatsApp पर हम किसी व्यक्ति से बात कर रहे हो तो हम उस Call की Recording कैसे कर सकते हैं।

इसी वजह से WhatsApp का यह फीचर लोगों को पसंद नहीं आया है और उनका मानना है कि WhatsApp के अंदर Recording करने का भी ऑप्शन आना चाहिए। काफी समय से लोग इस का वेट कर रहे हैं लेकिन अभी तक WhatsApp ने इस फीचर को लंच नहीं किया है।

download

क्योंकि Recording का फीचर हम सभी के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी है। क्योंकि जब हम किसी व्यक्ति से WhatsApp पर Video Call या ऑडियो Call पर बात करें तो हम उस मोमेंटो को Record करना चाहते हैं। इसीलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको एक ऐसी नई ट्रिक बताएंगे जिससे आप WhatsApp Call को Record कर सकते हो।

WhatsApp Call Record Kaise Kare 2023 WhatsApp Call Record कैसे करें?

WhatsApp Call Record कैसे करें?

दोस्तों WhatsApp के अंदर आपको कभी भी डायरेक्ट Call Record करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना होगा। एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप फिलहाल WhatsApp पर Call Record नहीं कर सकते हैं।

(Android Phone) स्मार्ट फोन में WhatsApp Call Record कैसे करें?

1) दोस्तों अपने मोबाइल फोन में WhatsApp Call Record करने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा और उसका नाम है cube Call recorder.

2) दोस्तों यह आपको प्ले स्टोर से आसानी से मिल जाएगा नहीं तो मैं यहां पर आपको डाउनलोड लिंक दे दूंगी। जिससे आप डायरेक्ट प्ले स्टोर पर ही रीडायरेक्ट हो जाएगा और वही से आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हो।

3) इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद मैं आपको कुछ परमिशन देनी होगी। इसके बाद ऑटोमेटिक आपके मोबाइल फोन पर जो भी Call करते हैं। चाहे वह WhatsApp Call ही क्यों ना हो किसी भी अन्य सोशल मीडिया साइट की Call को ऑटोमेटिक Record करना शुरू कर देगा।

4) परमिशन देने के पश्चात आपको स्टोरेज फोल्डर निर्धारित करना है। कि हम कौन से फोल्डर के अंदर वॉइस Recording सेव करना चाहते हैं उस फोल्डर को सेलेक्ट करें।

Note : दोस्तों हम यहां पर आपको बता देना चाहते हैं कि यह एक पैड एप्लीकेशन है। यहां पर यदि आप WhatsApp की Call Record करना चाहते हैं। तो आपको 7 दिन फ्री मिलेंगे उसके बाद में आपको सब्सक्रिप्शन खरीदना पड़ेगा।

7 दिन फ्री में इस्तेमाल करें के लिए आपको सेवन डेज फ्री ट्रायल का ऑप्शन सेलेक्ट करना है। उसके बाद आप इस ऐप को सेलेक्ट करना है जिसकी आप Recording करना चाहते हो और WhatsApp को सेलेक्ट करें।

उसके बाद आप जब भी WhatsApp पर किसी से बात करेंगे तो यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक Call Recording करना शुरू कर देगा। अब WhatsApp की Recording की हुई उसको उनको उस फोल्डर में जाकर चेक कर सकते हैं। और सुन सकते है जो आपने परमिशन देते समय सिलेक्ट की थी।

ios (iPhone) में WhatsApp Call Record कैसे करें?

  • दोस्तों पैसे आईफोन के अंदर WhatsApp की Call Record करना थोड़ा मुश्किल होता है। क्योंकि जहां पर आप किसी भी थर्ड पार्टी के माध्यम से WhatsApp भी Call Record करने के लिए ऐप इस्तेमाल नहीं कर सकते है। लेकिन कुछ जुगाड़ लगाकर आप जरूर WhatsApp पर Call Record कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास macbook होगी तभी यह संभव हो सकता है।
  • इसलिए सबसे पहले आपको मैकबुक को पर क्विक टाइम एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है।
  • आईफोन को मैक से कनेक्ट करना है और क्विक टाइम एप्लीकेशन को ओपन करना है।
  • एप्लीकेशन को बंद करने के पश्चात फाइल ऑफ सर के अंदर जाना है। फिर आपको न्यू ऑडियो Recording का ऑप्शन मिल जाएगा उसे सिलेक्ट करें।
  • अब आप इस ऑप्शन में आईफोन को सेलेक्ट करें और quick time में Record वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। उसके बाद आई फोन में WhatsApp Call करें और एड्यूजर वाले आइकन पर क्लिक करें।
  • बस दोस्तों इतनी प्रोसेसिंग कंप्लीट करने के बाद आप WhatsApp की Call ऑटोमेटिक Recording शुरू हो जाएगी
  • अब आप और Record की हुई Call को macbook के अंदर जाकर ही चेक कर सकते हैं। और वही WhatsApp की Call को सुन सकते हैं।
WhatsApp Call Record Kaise Kare 2023 WhatsApp Call Record कैसे करें?

Download

निष्कर्ष (Conclusion) : 

दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बताया है, WhatsApp Call Record कैसे करें? 2023 और यहां पर मेरी आपको एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के अंदर किस प्रकार WhatsApp Call को Record कर सकते है। दोनों तरीकों के बारे में विस्तार से बताया है आप के पास जो भी डिवाइस है। उस डिवाइस के अनुसार आप WhatsApp Call Record कर सकते हैं अगर आपको हमारी आज की जानकारी पसंद आती है। तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूर शेयर करें। और हमें नीचे कमेंट करना बिल्कुल ना भूलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button