फ़ोन पे में अकाउंट कैसे बनाये ? phone pe account kaise banaye
क्या आप भी यह जानना चाहते है की फ़ोन पे में अकाउंट कैसे बनाये तो आप सही जगह आये है आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हम जानने वाले है की आप किस प्रकार फोनपे में अकाउंट बना सकते है हल ही में फ़ोन पे ने एक फोनपे वॉलेट का फीचर लॉन्च किया है , जिसके बारे में हम सभी को जरूर जानना चाहिए
अक्सर जब हम इस ऑनलाइन की दुनिया में जब आते है तब हमें पता चलता है की हम अपने मोबाइल की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते है दुकान में समान की खरीदारी कर सकते है वो भी बिना कैश के हम अपने बैंक अकाउंट के पैसे को अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से किसी के भी अकाउंट में Transfer कर सकते है 1 मिनट के अंदर में ही
यह सब करने के लिए हमें जिस ऐप की जरुरत पड़ती है वह फोनपे ऐप है इसके आलावा और बहुत सारे ऐप्स है जैसे पेटीएम , गूगल पे लेकिन अभी के समय में जो सबसे ज्यादा इस्तेमल किया जाता है वह फ़ोन पे है लेकिन इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से पहले इस ऐप में हमें अकाउंट बनाना पड़ता है यही आज हम सीखने वाले की फ़ोन पे ऐप में अकाउंट कैसे बनाये तो चलिए सिखाते है
फ़ोन पे क्या है ?
फ़ोन पे एक ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग ऐप है जिस ऐप की सहायता से हम ऑनलाइन पैसा लेने देन के कार्य कर सकते है जैसे – mobile recharge, electricity bill payment, DTH recharge, train ticket book, paisa transfer, online shopping, loan repayment इत्यादि यह ऐप पूरी तरह UPI ( Unified payment interface ) पर आधारित है और पूरी तरह su