Skill India Digital Free Certificate Course 2024
Skill India Digital Free Certificate Course 2024
हेलो दोस्तों मैं आप सभी को स्वागत करता हु दोस्तों जैसे की हम सब जानते है की देश के दिन पर दिन बेरोजगारी की समस्या बढाती जा रही है | ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए एक ओर जहां सरकार नए रोजगार के अवसर उपलब्ध का रही है | उसी के साथ सरकार ये भी कोशिश कर रही है की देश में छोटे और लघु उद्योग शुरू किए जा सके | इसके लिए सर्कार आर्थिक सुविधा भी उपलब्ध करा रही है | वही सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है की स्वयं का रोजगार शुरू करने से पहले मगरिक किसी न किसी कौशल में दक्ष हो जिससे उन्हें रोजगार की तलाश में किसी प्रकार का कोई असुविधा न हो |
नागरिको को सरकार बेहतर रोजगार उपलब्ध कसरने के लिए सरकार द्वारा Skill India Project शुरू किया गया है | Skill India Digital Free Certificate Courses 2024 के अंतर्गत बेरोजगार युवा युक्तियों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकता है और उन्हें नौकरी ढूढने में मदद की जाती है | हाल ही में स्किल इंडिया योजना को डिजिटल प्लेटफार्म से जिद दिया गया है | इसके वजह से Skill India Digital Free Certificate Course 2024 शुरू कर दिए गए है वे सभी युवक को मुफ़्त में अपना स्किल सेट डेवलप के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है तो यह इस Skill India Digital Certificate Courses 2024 को पूरा कर Govt. Certificate प्राप्त कर सकते है
Skill India Digital Free Certificate Course 2024 Registration Online
- सबसे पहले आपको Skill India के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा |
- यहां होम पेज पर आपको Skill Courses के बटन पर क्लिक करना होगा |
- उसके बाद आपके सामने Courses List 2024 आ जाएगी |
- उस लिस्ट में से आपको अपने पसंद का कोर्स चुनना होगा |
- उसके बाद आपको Go to Course के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुल जाएगा |
- उस पेज पर आपको अपनी Skill India Course Registration 2024 की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और एनरोल के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- Enroll के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म आ जाएगा इस Skill India Course Online Form 2024 को आपको सावधानी पूर्वक भरना होगा और मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा |
- उसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करते ही आपको एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाती है |
इस एनरोलमेंट स्लिप को आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा |
Skill India Digital Free Certificate courses 2024 : आसानी से जॉब और खुद का बिजनेस करें शुरू
जैसे की हमने आपको बताया भारत सरकार द्वारा स्किल इंडिया पोर्टल कुछ समय पहले ली लॉन्च किया गया था | इस स्किल इंडिया पोर्टल को तकनीकी कौशल प्रशिक्षण से जुड़ने के बाद युवाओं को घर बैठे ही कौशल प्रशिक्षण प्रदान की जाती है | जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन कोर्सेज में Skill India Digital Certificate Cours Registration 2024 करना होता है | उसके बाद उन्हे प्राप्त करने के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाते है |
स्किल इंडिया पोर्टल पर विभिन्न प्रकार के कोर्सेज और पाठ्यकर्म उपलब्ध कराए गए है जिसने उम्मीदवार अपने मन पसंद कोर्स चुनकर उसके बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान हासिल कर सकता है | Skill India Digital Free Certificate Portal पर तकनीकी प्रशिक्षण , शिक्षा , व्यावसायिक , हेल्थ इंडस्ट्री , टेक्नोलॉजिकल इंडस्ट्री के साथ जुड़कर विभिन्न कोर्सेज शुरू किए गए है जिसे पूरा करने के बाद उम्मीदवार को Digital India Free Certificate 2024 भी दिया जाता है | इस Skill India Free Certificate के माध्यम से उम्मीदवार बड़ी आर्गेनाइजेशन में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकता है |
Skill India Digital Free Certificate Courses Benefits 2024 | Skill India Digital Free Certificate Portal
- skill India Portal के माध्यम से उम्मीदवार अपने स्किल सेट के बढ़ा सकता है |
- इस पोर्टल पर Skill India Certificate Course Registration 2024 के करने के बाद उम्मीदवार को कोर्स को पूरा करने के लिए कही जाने की जरुरत नहीं होती |
- उम्मीदवार घर बैठे ही इस कोर्स के के बारे में सिख सकता है |
- स्किल इंडिया पोर्टल डिजिटल कोर्स करने के बाद उम्मीदवार अपने प्रैक्टिकल ज्ञान के माध्यम से बेहतर नैकरी प्राप्त कर सकता है |
- इस पोर्टल से जुड़ने के बाद उम्मीदवार को निःशुल्क पाठ्यकर्म भी उपलब्ध कराया जाता है और अंत में सर्टिफिटेक भी दिया जाता है |
- स्किल इंडिया द्वारा उपलब्ध कराए गए इस सर्टिफिकेट को देश भर में मान्यता प्राप्त होती है जिसके माध्यम से उम्मीदवार बड़ी आर्गेनाइजेशन में भी काम प्राप्त कर सकते है |
निष्कर्ष – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Skill India Digital Free Certificate course के बारे में बताया है | इस प्रकार स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफार्म के साथ जुड़कर Digital Free Certificate Course 2024 के लिए आप आवेदन प्रक्रिया संपन्न कर लेते है और कोर्स को पूरा कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है दोस्तों इसके बारे में आज के इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर कीजिएगा |