Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye 2023 : बिना ATM / Debit Card के बनाये अपना UPI पिन
Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye 2023 : अभी सभी आधार कार्ड धारकों और बैंक खाताधारकों के लिए सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, अगर आपने आधार कार्ड बनवा लिया है और बैंक खाते में खाता खुलवा लिया है, अगर आप फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, यूपीआई, यूज कर रहे हैं। आप शुरू करना चाहते हैं तो आप आसानी से शुरू कर सकते हैं अब एटीएम कार्ड की कोई आवश्यकता नहीं है बिना एटीएम कार्ड के आप फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, यूपीआई आसानी से कहां से और क्या शुरू कर सकते हैं आपको इस लेख में सभी जानकारी देखने को मिलेगी तो आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।
Phone Pe का उपयोग करने के क्या फायदे हैं ?
Phone Pe ऐप का इस्तेमाल करने से आपको कई फायदे मिल सकते हैं, कुछ बिंदु नीचे दिए गए हैं:
- PhonePe निःशुल्क और सबसे तेज़ भुगतान ऐप है
- ऑनलाइन 24/7 भुगतान करें
- इसकी मदद से मोबाइल/डीटीएच रिचार्ज, पानी/बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान, बीमा भुगतान और भी बहुत कुछ किया जा सकता है
- आप चंद सेकेंड में एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं
- अगर आपको किसी को बड़ी रकम यानी एक लाख तक ट्रांसफर करनी है तो आप फोन पे के जरिए भेज सकते हैं
- Android के साथ-साथ Phonepe Apk को डाउनलोड करके आप iPhone में भी Phone Pe ऐप को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं
- लगभग पूरा भारत Banak Account Add करके पैसे भेज सकता है
- Phonepe पर आप कई बीमा योजना भी कर सकते हैं
Also Read : Aadhaar Card Photo Change Online
कब आएगा आधार कार्ड यूपीआई आईडी बनाने का ऑप्शन ?
- दोस्तों, सबसे पहला कारण है कि पेमेंट ऐप्स और बैंकों ने आधार कार्ड से यूपीआई आईडी बनाने का विकल्प नहीं दिया है, यह विकल्प क्यों नहीं दिया? हो सकता है कि बैंक की डेवलपर टीम इस पर काम कर रही हो,
- दूसरा कारण यह है कि किसी भी नए फीचर को लाने या विकसित करने में समय लगता है, एक कारण यह भी हो सकता है,
- तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि बैंक जानबूझकर यह विकल्प नहीं दे रहा है क्योंकि अगर आधार कार्ड से यूपीआई आईडी बन जाएगी तो एटीएम की जरूरत बहुत कम पड़ेगी तो बैंक को घाटा हो रहा है क्योंकि इस्तेमाल के लिए पैसा बैंक, डेबिट कार्ड लेता है,
- एटीएम इस्तेमाल करने का पैसा बैंक हर साल काटता है, इसलिए ऐसा हो सकता है।
- लेकिन अगर एनपीसीआई ने कहा है कि अगर ग्राहक को बिना एटीएम के भी यूपीआई आईडी बनानी है तो जैसे ही ग्राहक आधार कार्ड से यूपीआई आईडी बना पाएगा, आधार कार्ड से यूपीआई आईडी और पिन बनाने का विकल्प आ जाएगा। उसी तरह मैं जानकारी अपडेट करूंगा।
Aadhar Card से UPI ID कैसे बनाये ?
- Payment Apps जैसी Phonepe, Paytm, Bhim आदि खोले, मे आपको Phonepe मे बता रहा हूँ,
- Profile पर Click करे,
- View All Payment Method पर Click करे,
- Add New पर Click करे,
- bank चुने जिस भी Bank मे Account है,
- अभी Debit Card कि Detail डालने को बोल रहा है,
- जब ये विकल्प आएगा तब Debit Card के साथ आधार Card का विकल्प भी जोड़ दिया जाएगा,
- इसके बाद आप आधार Card Number डालेगे,
- OTP डालेंगे,
- नया UPI Pin बनायेगे,
- Pin दोबारा डालेंगे,
- आपका UPI Pin बन जायेगा और आपका UPI Id भी.
Also Read : Aadhaar Card Se Bank Balance Check
Aadhar Card Se UPI Pin बनाने के लिए जरूरी लिंक :
नया आधार कार्ड मोबाइल से कैसे बनाएं ?
- अगर आप ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे इसका होप पेज ओपन होगा।
- उसके बाद इसके होम पेज में My Aadhar के अंतर्गत Book An Appointment का विकल्प दिखाई देगा उसे आपको सिलेक्ट करना है।
- अब अगले पेज में Book an Appointment at Registrar run Aadhar Seva Kendra के नीचे दिए Proceed to Book Appointment को चुने।
- अब अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP के बटन को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसे भरकर Submit OTP &Proceed को सिलेक्ट करें।
- अब आपको अगले पेज में New Enrolment को सिलेक्ट करना है और उसमे पूछे गए सभी जानकारी जैसे नाम , जन्मदिन और सभी जानकारी भरें। उसके बाद Save and Proceed को चुने।
- अब अगले पेज में सभी जानकारी भरें और फिर से Save and Proceed को सिलेक्ट करें।
- उसके बाद अपने फॉर्म को चेक करें और Submit कर दें जिससे अगले पेज में Download Receipt को सिलेक्ट करके अपनी आईडी डाउनलोड कर लें।
Aadhaar UPI New Bank List ?
- Central Bank of India
- Canara Bank
- Cosmos Bank
- Suryoday Small Finance Bank
- UCO Bank
- Punjab And Sind Bank
- IndusInd Bank
- Kerala Gramin Bank
- Karnataka Gramin Bank
- Equitas Small Finance Bank
- Rajasthan State Cooperative Bank Limited
- Punjab National Bank
- AU Small Finance Bank
- Federal Bank and
- Paytm Payments Bank
FAQ’s : Aadhar Card Se UPI ID Kaise Banaye
1. UPI PIN कितने अंको का होता है?
UPI PIN 6 अंकों होता है।
2. क्या UPI ट्रांजैक्शन सुरक्षित है?
हां बस आपको इतना ध्यान रखना है कि आप अपना UPI PIN किसी को ना बताइए और समय-समय पर बदलते रहिए।
3. बिना ATM के UPI PIN कैसे सेट करें?
UPI के लिए Payment Bank से तुरंत मिलेगा ATM Card Paytm Bank वाले सेक्शन पर पहुंचे इसके लिए आपको paytm app ओपन करना होगा। … Paytm Bank के लिए नया PIN सेट करें अब हमसे एक बार फिर एक सिक्योरिटी पास कोड सेट करने के लिए कहा जा रहा है। … Nominee Details भरें … KYC का तरीका चुनें … आधार Verification. … Video Call से KYC.
4. क्या बिना ATM के गूगल पर चला सकते हैं?
इसी को देखते हुए आज में आपलोगों को बताना चाहूंगा कि बिना ATM कार्ड के आप google pay Account नहीं बना सकते है और ऐसा कभी होगा भी नहीं इस वेबसाइट जो भी आर्टिकल आपको मिलेगा 100 % रियल जानकारी मिलेगी । इसीलिए में आपको पहले बता दिया bina Atm ke google pay par Account नही बना सकतें है ।
How To Online Link Mobile Number From Aadhar Card ?
अब आप सभी को ऑनलाइन की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं कि कैसे ऑनलाइन के तहत मात्र 10 मिनट में अपने मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से Se UPI Pinलिंक कर सकते हैं आइए जानते हैं आपको कुछ स्टेप में बता दिया गया है –
- दोस्तों आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद आपको इसका होम पेज पर जाकर गेट आधार ( Get Adhar )के विकल्पों को क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपको Book an Appointment के विकल्प को क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपका अगला पेज पर देखने को मिलेगा की Proceed to book appointment के विकल्प क्लिक करना होगा Se UPI Pin
- उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी (Send otp )पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आप के फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप को सत्यापित करना होगा यानी कि इस बॉक्स में भरकर तथा Submit otp Proceed के लिंक पर क्लिक करना Se UPI Pin
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर आपको अपडेट आधार ( update aadhar )के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आप अपना नाम तथा अपने आधार कार्ड के नंबर को डालेंगे और इसके बाद What Do You Want To Update के विकल्प में मोबाइल नंबर को चुनकर और सीट के बटन पर क्लिक करना होगा
- हम आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको अपने नंबर को दर्ज करना होगा तथा Send Otp विकल्प को क्लिक करना होगा Se UPI Pin
- उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसको आप को सत्यापन कर के Save And Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा
- आपके सामने नया पेज खुल जाएगा जिसमें आपको चेक बॉक्स पर क्लिक करके सबमिट करना होगा
- उसके बाद आपके सामने बुक अप्वाइंटमेंट का विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएगी जिसको आप को भारत के अपॉइंटमेंट का प्रेम लेना होगा
- अब आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं
इस तरह से दोस्तों आप अपने ऑनलाइन के माध्यम से घर बैठे ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं | इससे संबंधित दोस्तों आपको और भी जानकारियां नीचे की ओर दे रखी गई है आप नीचे जाकर उसे पढ़कर उसकी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं |