Aadhaar Card

Aadhar card mein name Kaise change Karen 2023 / आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज जानिए नया तरीका?

 हेलो दोस्तों आप सभी को स्वागत करते हैं इस पोस्ट में हम आप सभी को जानकारी देना चाहते हैं कि आप अपने आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें आधार कार्ड में नाम परिवर्तन ऑनलाइन प्रक्रिया आधार कार्ड में नाम की स्पेलिंग कैसे सही करें, आधार कार्ड बनाते समय कई लोगों ने बड़ी बड़ी मिस्टेक की है उनमें से एक सबसे बड़ी मिस्टेक किया है कि इन लोगों ने आधार कार्ड में ठीक से नाम नहीं लिखा है| यदि किसी का नाम जीतेंद्र यादव है तो उसका नाम है आप तो सिम जितेंद्र है या उसके साथ जितेंद्र सिंह यादव हो जाता है जबकि सही नाम  जितेंद्र यादव आधार कार्ड में लिखा होना चाहिए|

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
hjk

सभी आवश्यक दस्तावेज में आधार कार्ड सबसे मूल दस्तावेज| बिना आधार कार्ड के आज

के समय में स्कूल में एडमिशन होता है और ना ही बैंक में खाता खुलता है| यदि आप के

आधार कार्ड में कुछ गड़बड़ी पाई जाती है तब भी आप बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते हैं

और ना ही किसी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके लिए आप के आधार कार्ड में

सारी जानकारी सही दर्ज होना जरूरी है| ताकि भविष्य में आधार कार्ड के Base  पर जो भी

दस्तावेज बनाएं उसमें कोई गड़बड़ी ना होने पाए| तो आइए जानते हैं कि आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें|

नाम चेंज आधार कार्ड में  करें 2023 ?

 आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें आधार कार्ड में नाम गड़बड़ होने के कारण कई बार

हमें परेशानी आती है और उसका यही होता है कि हम जल्द से जल्द आधार कार्ड में नाम

सही करा ले| आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज

करें2023 बहुत से लोग  आजकल के समय में आधार कार्ड में हुई गड़बड़ी को सुधार

करने के लिए आधार केंद्र जाते हैं जहां उन्हें लंबी लाइन में लगने के बाद अपना कीमती समय

भी खराब करना पड़ता है, लेकिन अब आप जानेंगे ऑनलाइन आधार कार्ड नाम चेंज प्रोसेस

 आधार कार्ड में नाम कैसे  बदले ?

 मित्रों आधार कार्ड में नाम बदलने का दो सबसे बेहतर तरीका है| पहला तरीका है कि

आप आधार केंद्र जाएं और वहां जाकर आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए आवेदन करें

और दूसरा तरीका है आप घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड सुधारने के लिए आवेदन करें| दोनों

तरीकों में से सबसे बेहतर तरीका यही है कि आप बिना टाइम खराब किए घर बैठे अपने

मोबाइल से आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए आवेदन करें|

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या है?

  • 1 पैन कार्ड
  • 2  वोटर आईडी कार्ड
  • 3  पासपोर्ट
  • 4  ड्राइविंग लाइसेंस
  • 5  नरेगा जॉब कार्ड
  • 6  फोटो आईडी

यदि इनमें से कोई भी एक दस्तावेज आपके पास है और उसमें आपका सही नाम दर्ज है तो

आप ग्रुप के तौर पर वह दर्द भेज दे सकते हैं जिसके बाद आपका आधार कार्ड में नाम

ऑनलाइन सही कर दिया जाएगा| ध्यान रहे कि जो भी दस्तावेज आप दे  रहे हैं उसमें

आपके नाम और उसकी स्पेलिंग सही होना चाहिए| वरना आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा|

फुल प्रोसेस आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज करें 2023 ?

 दोस्तों बताए गए दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज आपके पास होना चाहिए और

उसमें आपका सही नाम होना चाहिए, तभी आप घर बैठे आधार कार्ड में नाम सही करा

सकते हैं| आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें आधार कार्ड में नाम कैसे चेंज करें2023 इसकी

प्रक्रिया नीचे बताई गई है जिसे पढ़ने के बाद भी घर बैठे आधार कार्ड में नाम सही करा सकते हैं-

1  आधार कार्ड में नाम सही कराने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट

Uidai.gow.in पर जाना है

2  उसके बाद dashboard मैं आपको update Aadhar   के सेक्शन पर एक

ऑप्शन मिलेगा अपडेट demographic date online इस पर क्लिक करें|

3  अब आपको proceed to update aadhar  पर क्लिक करना है|

4  अब आपके सामने कुछ इस तरह का फार्म खुलेगा- 

आधार कार्ड में नाम कैसे बदलें

1  इस फोन में आपको आधार नंबर डालना है  और कैप्चा कोड भरना है

2  उसके बाद sand OTP  पर क्लिक करके आधार कार्ड से जो मोबाइल नंबर है

उस पर ओटीपी भेजा जाएगा उस  ओटीपी को दर्ज करें

3 अब Login  पर क्लिक करें|

4  फिर उसके बाद आप जो भी करेक्शन करना चाहते हैं, उस ऑप्शन पर क्लिक

करके proceed  पर क्लिक करें|

5  अब आपको अपना सही नाम भरना है पहले इंग्लिश में उसके  बाघ में हिंदी भाषा में

6  उसके बाद proof  के तौर पर कोई गिफ्ट भेजा अपलोड करना है जिसका अधिकतम 

साइज 2mb होना चाहिए|

आधार कार्ड में नाम  कितने घंटा में  सही होता है ?

 दोस्तों सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद  72   घंटों

 मैं  आपको आधार कार्ड को अपडेट कर दिया जाता है|

 लेकिन आवेदन की प्रक्रिया में यदि कोई सृष्टि होती है तो

 आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है, जिसके बारे में आपको ठीक से बताया भी नहीं जाता ,

और आप इस इंतजार में रहते हैं कि आपका आधार कार्ड जल्दी अपडेट हो जाएगा,

जबकि 1 महीने से ज्यादा का वक्त गुजर जाता है  आत :  एक हफ्ते में आधार कार्ड अपडेट

ना हो तो आप दोबारा से आवेदन करें| 

ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट करने पर कितना शुल्क लगता है?

 मात्र ₹50 में आप घर बैठे आधार कार्ड अपडेट करा सकते हैं|

 इनके अलावा आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना होगा| यदि आप आधार केंद्र से आधार

कार्ड में नाम सही  कराते हैं तो वहां आपको 100 से ₹200 भी देना पड़  सकते हैं| एक बात

का  खास ध्यान रखें कि आधार कार्ड घर बैठे अपडेट तभी होगा| जबकि आधार कार्ड में मोबाइल

नंबर लिंक हो| वरना पहले आपको मोबाइल  नंबर लिंक कराना होगा|

 आधार कार्ड में हम कितने बार नाम सही करा सकते हैं ?

 आधार कार्ड नेम  आप मात्र 3   बार  अपने नाम को परिवर्तित कर 

सकते हैं| तो ध्यान रहे कि आप पहले या दूसरे बार में ही अपना नाम 

सही करा दें और स्पेलिंग का अवश्य ध्यान रखें| वरना तीसरे मौके के बाद 

आपको चौथा मौका नहीं दिया जाएगा|

क्या हम एक साथ आधार कार्ड में नाम और जन्म तिथि बदल सकते हैं?

 जी हां दोस्तों आप एक साथ आधार कार्ड में अपना

नाम जन्मतिथि यह  जेंडर बदल  सकते हैं|

 बस आपको ग्रुप के तौर पर जो दस्तावेज प्रस्तुत करना  हो 

 वह दस्तावेज में आपके सभी रिकॉर्ड सही होना चाहिए|

 वरना एक भी गड़बड़ी होने पर आपके आवेदन को निरस्त कर दिया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button